General Knowledge of inda-3

1. आरक्षण की ईबीसी श्रेणी कौन सी है।

-एकॉनोमिक बेकवर्ड क्लास

2. पीएसी के चैयरमेन कौन हैं।

-मुरली मनोहर जोशी

3. भारत कितने वर्ष बाद सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य बना है?

-19 वर्ष बाद

4. स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी लादूराम जोशी का जन्म किस जिले में हुआ।

- सीकर

5. पानी पर दुनिया का सबसे लंबा पुल कहां बना है।

-चीन में 42.50 किलोमीटर लंबा

6. हाडौती में कौन-कौन से क्षेत्र आते हैं।

- कोटा, बूंदी, बारां व झालावाड़

7. डिग्गीपुरी के राजा किसे कहा जाता है।

- श्री कल्याणजी को

8. लोक अदालत की शुरुआत राजस्थान में सबसे पहले कहां हुई।

- कोटा में 1975

9. यूआईडी को क्या नाम दिया गया है।

-आधार

10. उत्तरी भारत का प्रथम सर्प उद्यान कहां स्थित है।

- कोटा में

11. टीआरपी का पूरा नाम क्या है।

-टेली रेटिंग प्राइज

12. दुनिया की सबसे छोटी योग ट्रेनर है।

-अहमदाबाद की छह वर्षीय श्रुति पांडे

13. देश का पहला ग्रीन रेल स्टेशन है।

- जम्मू कश्मीर का मनवाल स्टेशन

14. मिले सुर मेरा तुम्हारा..गीत किसने लिखा था।

-सुरेश माथुर

15. पांच बार वर्ल्ड चैंपियन महिला मुक्केबाज हैं।

- एमसी मैरीकॉम

16. बांगड़ की मीरा गवरी बाई का मंदिर कहां स्थित है।

- डूंगरपुर में

17. मेवाड़ महोत्सव कब व कहां आयोजित किया जाता है।

- अप्रैल में उदयपुर में

18. सूर्य धरती के कितने गुना बड़ा है?

-109

19. फेसबुक का जनक कौन है?

-मार्क जकरबर्ग

20. सुरक्षा परिषद के अस्थाई सदस्यों का कार्यकाल होता है?

- दो वर्ष

General Knowledge Quiz 2012, 2012 General Knowledge Quiz, Current Events 2012, Latest Current Affairs 2012, General Awareness 2012, General Knowledge 2012, Current Gk 2012, General Knowledge

No comments:

Post a Comment

Infolinks In Text Ads